मंझौल एएसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने सिवरी गाँव में वार्ड-वार्ड घूम किया जल नल योजना का भौतिक जांच

मंझौल / बेगूसराय : बुधवार को अनुमंडल मुख्ययालय मंझौल के मंझौल पंचायत चार के सिवरी में सात निश्चय योजना के अंतर्गत पीएचईडी विभाग द्वारा पूर्ण किये गए कार्यों का एएसडीओ मंझौल सह चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा भौतिक जांच किया गया । जांच के क्रम में श्री कुमार ने मंझौल पंचायत के वार्ड पांच से लेकर वार्ड बारह के करीब दो दर्जन घरों में जाकर जल नल योजना के किये गए कार्यों के वस्तु स्थिति की जानकारी ली । इस दौरान पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता दिव्यानंद सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे ।

जांच के उपरांत एएसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने पाया कि करीब एक हजार घरों में जल नल योजना के कार्य पूर्ण होने के जगह लगभग आठ सौ घरों तक निर्बाध रूप से योजना का लाभ पहुंच रहा है। जनता ने बातचीत के क्रम में अधिकारियों को नल टूटने , लीकेज होने सहित कई समस्यायों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ण हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन व जांच पड़ताल किया गया । आगे से नियमित रूप से जांच कार्यों को बढ़ाया जाएगा । मौके पर जनता से बातचीत के क्रम में समस्यायों और फीडबैक को नोट किया गया है। उसे दूर करने के दिशा में सकारात्मक पहल किया जाएगा ।

पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता दिव्यानंद सिंह ने बताया कि लगभग 200 घरों में पानी के सप्लाई में बाधा आने की मुख्य वजह आधार कार्ड जमा होना, कई लोगों का घरों में न होना आदि प्रमुख वजह है जिसे दूर करने के दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। वहीं कहीं कहीं से लीकेज और नल टूटे होने की जो समस्याएं आयी है । ऐसी समस्या लगातार बनी रहती है जिसे दूर करने की दिशा में विभागीय कार्य भी निरन्तर जारी रहता है।