लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

मंझौल : पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है. जबकि खरीफ फसलों का भी बड़े पैमाने पर नुकसान होता दिख रहा है. जिसके फलस्वरूप किसानों की बेचैनी बढ़ने लगी है. सूत्रों की मानें तो मंझौल पंचायत दो एवं तीन मे दर्जनों लोगों के घर मे बारिश का पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को घर मे रहने के साथ साथ अनाज रहते भोजन बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है.

फलतः लोग सुखा चूड़ा फांक कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं. इस संबंध में समाजसेवी अनमोल कुमार शरण, पंसस सह भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, जयप्रकाश गुप्ता, एससीएसटी के नेता राजेन्द्र पासवान सहित अन्य ने बताया जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं नाला जाम के कारण गंदा पानी सड़कों एवं टोले मुहल्ले के गलियों में बह रहा है. जिससे पुस्तकालय चौक से दक्षिण थुम्भ टोला, खोयर टोला, मंझौल पंचायत तीन के पुवारी टोला सहित अन्य मुहल्लों मे लोगों की स्थिति नारकीय बनी हुई है.

जबकि लोगों के द्वारा मोटर पंप एवं पंप सेट के माध्यम से घरों एवं टोले मुहल्ले का पानी पाइप के द्वारा एस एच-55 पर बहाकर राहत पाने की नाकाम कोशिश की जा रही है. परंतु राहत मिलने के पूर्व ही एक बार पुनः तेज बारिश के कारण मुहल्ले की सड़कें झील मे तब्दील हो जा रही है.