बड़ी खबर : बेगूसराय के अनुमंडलीय कोर्ट के न्यायाधीश हुए कोविड पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दिख रहा है, वहीं कई ऐसे लोग भी पॉजिटिव पाये जाने लगे हैं। जिनका सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होता है। बेगूसराय के मंझौल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के एक नयायधीश कोविड पॉजिटिव पाये गए है। बताते चलें कि कोरोना के फर्स्ट वेव में लगभग संक्रमण से अछूता रहने बाला मंझौल भी अब कोरोना के जद में आने लगा है। दो दिन पहले मंझौल पंचायत तीन में एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया था। जिससे मंझौल में अब सेकेंड वेव में कोरोना का कमबैक देखने को मिल रहा है।

बता दें कि मंझौल अनुमंडलीय कोर्ट के एक नयायधीश कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे, पटना में होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल तक वे अनुमंडल न्यायालय के सामान्य न्यायिक कार्य में भाग लिए थे। इस दौरान वे ज्वर से पीड़ित थे। बाद में जब उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया। बताते चलें कि जिला एवं सत्र न्यायधीश के आदेशानुसार जिला के सभी कोर्ट अप्रैल माह के अंत तक के लिए वर्चुअल मोड में चल रहे हैं। जिससे पक्षकारों को न्यायालय आने पर पूर्णतः रोक लगाए गए हैं। मंझौल अनुमंडल व्यवहार न्यायालय सामान्य प्रसाशन की ओर से एसडीओ मंझौल से कोविड प्रोटोकॉल का तहत की जाने बाली उपाय बरते जाने के लिए पत्र लिखा गया है।