आंधी व बारिश में घर पर गिरा तार का पेड़, बाल बाल बचे लोग

खोदावंदपुर/बेगूसराय. तेज आंधी व बारिश के कारण अचानक तार का पेड़ घर पर गिर गया. जिससे दौलतपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी स्वर्गीय गुनेश्वर महतो का पुत्र उपेंद्र महतो का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया तथा घर में मौजूद सदस्यगण बाल- बाल बच गये.घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण शंभू सुमन ठाकुर, उमेश पासवान, विनय सिन्हा, विजय सिन्हा, सत्तो महतो, भोला पासवान, उमेश महतो, अशोक शर्मा, रतन शर्मा सहित अनेक लोगों ने बताया कि गत एक अक्टूबर को आंधी व तेज बारिश में अचानक तार का पेड़ बिजली की तार पर गिर गया.

इस घटना में पांच पोल व तार टुटकर धाराशायी हो गया. ट्रांसफार्मर भी जल गयी. तथा कई उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन वाला तार टुट गया एवं मिटर भी खराब हो गया.उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने एवं तार टूटने के कारण गत चार दिनों से बिजली की आपूर्ति वार्ड छह एवं सात के लगभग 125 परिवारों का बाधित है.जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.लोगों को मोबाइल व लाइट चार्ज करने के लिए भी दूसरे जगह जाना पड़ता है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी है.परंतु विभाग के अधिकारियों द्वारा सिर्फ आज-कल का आश्वासन ही दिया जाता है.जिससे वे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से तार- पोल एवं ट्रांसफार्मर लगाकर अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

कहते हैं अधिकारी– दौलतपुर में तार के पेड़ गिर जाने से तार, पोल एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है.एवं विभाग के वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गयी है.मामले की जांच पड़ताल कर जल्द ही तार, पोल एवं ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति कर दी जायेगी. ललन कुमार, विधुत कनीय अभियंता, खोदावंदपुर.