बिना मास्क के घर से निकले तो खैर नहीं, बाईकर्स एवं बगैर मास्क के यात्रा करनेवाले राहगीरों से पुलिस वसूला जुर्माना

खोदावंदपुर (बेगूसराय) : जिले में लॉक डाउन को लेकर पुलिस सख्त है। खासकर तफरी करने बालों का पुलिस स्पेशल खबर ले रही है। जिले के खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सड़क पर मटरगश्ती करने वाले चालान कर दिया। प्राप्त जनकारी के मुताबिक दस बाईक चालकों से दस हजार रुपये एवं बिना मास्क के 30 लोगों से पंद्रह सौ रुपये कुल ग्यारह हजार पांच सौ रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल की गयी.इसकी जानकारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दी।

खोदबन्दपुर में पुलिस लॉक डाउन के मद्देनजर बरत रही है चौकस उन्होंने बताया कि लॉकडाउन व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में पुलिस लागातार गश्ती कर रही है।बेवजह बाइक से सड़क पर मटरगश्ती करने वाले बाइकर्स एवं बिना मास्क के यात्रा करनेवालों राहगीरों से जुर्माना भी वसूल की जाती है.थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को भी थाना के सामने बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें कुल ग्यारह हजार पांच रुपये जुर्माना की वसूल की गयी।खोदावंदपुर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने से क्षेत्र के वाहन चालकों एवं राहगीरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।सघन जांच अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एसआइ गोपाल प्रसाद, एएसआइ अजय कुमार मिश्रा, वीरेन्द्र राय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे ।