कृषि विज्ञान केन्द्र में वर्मी कम्पोस्ट बनाने को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

खोदावंदपुर/बेगूसराय : कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर में मंगलवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं उसके रखरखाव को लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा ने की. इस मौके पर प्रशिक्षक इंजीनियर विनीता कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को वर्मी कम्पोस्ट के लिए कृषि यंत्रों के रखरखाव एवं उसकी महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी.

वहीं वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थी को वर्मी कंपोस्ट बनाने एवं उसकी पैकिंग से संबंधित सभी कार्यों के बारेे मेें विस्तृत जानकारी दिया.केेंद्र प्रभारी डॉ सुनीता कुशवाहा ने बताया इस अभियान के तहत वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य कई प्रकार के प्रशिक्षण जैसे कि मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जियों की वैज्ञानिक खेती, नवीनतम तकनीकी के द्वारा पौधें तैयार करना, पौधशाला प्रबंधन आदि विषयों पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें.

इसमें प्रत्येक प्रखंड से प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षित किया जायेगा.ताकि कोविड-19 के समय में जो भी प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गये हैं, वेे अपना स्वरोजगार यहां पर शुरू कर सकते हैं.प्रशिक्षण कार्यक्रम मेें वैज्ञानिक डॉ विवेक कुमार खरे, अंशुमन द्विवेदी, अमितेश कुमार गौरव, चंद्रमा सिंह, मो मुमताज आलम, रोशन कुमार सहित अन्य प्रवासी मजदूर उपस्थित थे.