बेगूसराय पुलिस और शराब तस्कर के बीच हो रहा लुका छिपी का खेल, खोदाबन्दपुर में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय जिले के खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र से आ रही है । जहां एक शराब तस्कर तस्करी के फिराक में लगा था । तभी मौके पर आ धमकी पुलिस ने उसे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । बताते चले हैं कि बीते दिनों में एक महीने का रिकॉर्ड देखे तो बेगूसराय में लगातार अवैध विदेशी शराब के बड़ी खेप को उत्पाद विभाग और बेगूसराय पुलिस ने बरामद किया है, और कई शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं इतनी सख्त कार्रवाई और पहरा होने के बावजूद भी जिले में शराब तस्कर बेखौफ रूप से 24 घंटे तस्करी को अंजाम देने में लगे रहते हैं।

आपको बताते चलें कि बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी हुए कई साल बीत गए हैं फिर भी धड़ल्ले से दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब बेगूसराय के गांव-गांव तक पहुंचने में सफल हो रही है हालांकि इस दौरान कई बड़े खेप को पुलिस ने रास्ते से ही पकड़ के शराबबंदी पर अंकुश लगाने की भरपूर कोशिश कर रही है, परंतु वस्तुस्थिति अभी यह है कि गांव गांव तक निर्बाध और अवैध रूप से शराब की तस्करी जारी है वहीं गुरुवार को मिली खबर के अनुसार जिले के खोदावंदपुर थाना में नीतीश कुमार नाम के एक शराब कारोबारी को खोदाबन्दपुर पुलिस ने 60 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। रैकेट के जांच पड़ताल में स्थानीय पुलिस जुटी हुई है परंतु तस्कर के अलावा किसी भी नामों की पुलिस को नहीं लग पाई है, बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ में पुलिस को कुछ विशेष हाथ लगता है या नहीं ।