पुलिस ने लोकगीत के माद्यम से किया लोगो को जागरूक, जिंदगी मुश्किल भइल कोरोना महामरिया में..

डेस्क : कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही है.पुलिस कहीं आमजनों को डराकर घरों से बिना जरूरी काम से बाहर ना निकलने की चेतावनी दे रही है तो कहीं जुर्माने वसूलकर लोगों को मास्क पहनने की नशीहत दे रहें हैं. कुछ पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से बचाव के लिए गीत गाकर लोगों को मनोरंजन करते हुए लॉकडाउन के नियमों को पालन करने की पाठ पढ़ा रहें हैं.

ऐसे में खोदावंदपुर पुलिस कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का रुख अख्तियार किया है. खोदावंदपुर थाना के एसआई गोपाल प्रसाद ने खोदावंदपुर बाजार में कोरोना चेन तोड़ने से संबंद्ध लोकगीत गाकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने स्वरचित अपने स्वर में लोकगीत गाते हुए कहा कि “जिंदगी मुश्किल भइल कोरोना महामरिया में, ई तो फैलल बाटे गांववा शहरिया में”, कोरोना के लक्षण के बावत लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “सर्दी खांसी सांस फीवर के लक्षण एकर होला, सात दिनों से बारह दिनों में लक्षण एकर दिखेला” इस तरह से एसआई श्री प्रसाद ने लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अपील की.तथा बिना किसी कार्य के घर से नहीं निकलने, जरूरत पड़ने पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की बात कहीं.

उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करने, बार- बार साबुन से हाथ धोने तथा अक्सर सेनिटाइजर का प्रयोग करने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया.साथ ही कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर अविलंब स्थानीय सीएचसी में निःशुल्क कोरोना जांंच करवाने की भी सलाह दी।