झमाझम बारिश से गांव की सड़कों पर झील सा नजारा, जलजमाव से राहगीरों को पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

खोदावंदपुर/बेगूसराय गत दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से पूरे प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव हो गया है. पानी ने प्रखंड की जनता को पानी पानी कर दिया है. जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण गांव की गलियों, सड़कों, विद्यालयों एवं रिहायशी इलाकों में भी बारिश के पानी का जमाव होने के कारण झील जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच स्थित पछियारी टोल में लगभग पांच सौ फुट की दुरी में पीसीसी पथ पर सालोभर पानी जमा रहता है. जिससे राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

घनी आबादी रहने की वजह से दिनभर लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं. इतना ही नहीं पानी लगभग दो ढ़ाई फुट गहरा जमा हुआ है. जिससे पानी काले रंग की हो गयी है और उससे बदबू निकल रही है. आसपास के लोगों को दरवाजे एवं घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. इस समस्या के सामाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधि व प्रशासन से गुहार लगायी. ग्रामीणों की सूचना पर प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, मुखिया प्रेमलता देवी एवं सीओ सुबोध कुमार ने जलजमाव स्थलों का जायजा लिया और अविलंब जलजमाव की समस्या के सामाधान करने का आश्वासन दिया. लेकिन आजतक समस्या यथावत बनी हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि नाला से पीसीसी पथ के लेवल काफी नीचे है, जिसके कारण नाला में पानी प्रवेश नहीं करता है. और नाला भी साफ नहीं है. जिसके कारण किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के समीप एस एच 55 पर भी पानी जमा हुआ है. इसके अलावे इसी पंचायत के नंदीवन, महुआ टोल, सदर बाजार, मटकोरा आदि गांवों का भी यही हाल हैै.जलजमाव का कारण है कि सड़क किनारे बसे लोग जल निकासी के लिए बने गड्ढा को मिट्टी भरकर दरवाजा बना लिया है.तो अनेकों जगह गोबर कचरा रखकर जल निकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है.जलजमाव का कारण है कि नाला अवरुद्ध कर रहे लोगों को जनप्रतिनिधि लोग अपना वोट प्रभावित होने के कारण अतिक्रमणकारियों को मना नहीं करते हैं. जिसके कारण लोग नाला को अतिक्रमण करने से भय नहीं खाते. स्थानीय लोगों ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है.ताकि इस समस्या से निजात मिल सकें.

बोले प्रखंड प्रमुख
अंजना कुमारी, प्रखंड प्रमुख, खोदावंदपुर ने बताया की बरियारपुर पश्चिमी गांव में जलजमाव की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. और उनके द्वारा दो चार दिनों में स्थल जांच कर जलजमाव के दोनों ओर बने नाले को उड़ाही करवाने की आश्वासन दी गयी है.नाली उड़ाही कर एस एच 55 किनारे बने पुलिया को खोलवा दिया जायेगा और पानी नन्दीवन, महुआ टोल के रास्ते नागापोखर में प्रवाहित हो जायेगा और लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जायेगी.