प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में दी गयी पोषण की जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर परिसर में बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर गर्भवती महिलाओं एवं अभिभावकों को गर्भावस्था के दौरान सही पोषण की जानकारी देने के लिए पोषण परामर्श कॉर्नर लगाया गया.

जिसमें कुल 125 महिलाओं को कोरोना, प्रसव पूर्व जांच की गयी. जांचोपरान्त सही पोषण की जानकारी, आयरन एवं कैल्शियम की दवा का भी वितरण की गयी. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी ने बताया कि सितंबर महिने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और इस माह में गर्भवती महिलाओं को पोषण की जानकारी देने का यह शानदार प्रयास है.

मौके पर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, बीसी अलका कुमारी, बीपीए प्रमोद कुमार, बीटीओ शशिकांत मिश्रा, बीएम मो रियाज, एएनएम प्रमिला कुमारी, फूलकुमारी, जीएनएम मालती कुमारी, नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, सुब्रा पॉल, अमोला कुमारी, अहिल्या विमल सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.