पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद के कद्दावर नेता रघुवंश बाबू के निधन पर शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय. पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के कद्दावर नेता वयोवृद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन रविवार को दिल्ली के एम्स में हो गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही सामाजिक व राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके असामायिक निधन पर चेरिया बरियारपुर की विधायक कुमारी मंजू वर्मा, सहदेव बाबू सेवा संस्थान के सचिव घनश्याम कुमार, प्रखंड प्रमुख व जदयू नेत्री अंजना कुमारी, जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, विकास कुशवाहा, पंकज सिंह, राजद नेता रामसखा महतो, धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा, कुमारी सावित्री देवी, प्रो संजय सुमन, त्रिवेणी महतो, मो सुभान, राम सागर सहनी, ब्रजनंदन यादव, मो सैफी, भूूवन यादव सहित अनेक लोगों ने कहा कि रघुवंश बाबू स्वच्छ एवं सुलझी राजनीति के प्रेरणा स्रोत व कर्तव्य पथ के सजग प्रहरी थे. उनके निधन से राजद परिवार ही नहीं बल्कि पूरे राजनीति जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

वहीं दूसरी ओर प्रखर समाजवादी नेता रघुवंश बाबू के निधन पर दौलतपुर में जन अधिकार पार्टी युवा शक्ति के प्रदेश सचिव डॉ एस कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया.तथा 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फिरोज अख्तर उर्फ हेना, प्रखंड अध्यक्ष अशोक रजक, पंकज कुमार, वर्मा पासवान, अनिश सिंह, मो गुलशेर, रामधनी दास, मो आसिफ सहित अनेक कार्यकर्तागण मौजूद थे.