बेगूसराय में खोदाबन्दपुर प्रखण्ड के चलकी एसबीआई शाखा के आधे दर्जन खाताधारक की खाता से पैसे हुए गायब

डेस्क : डिजिटल इंडिया के लिए हर दिन नये-नये तकनीक अपनाए जा रहे हैं. इसके बावजूद साइबर अपराधी इसका तोड़ निकालकर खाते से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में कुछ इसी तरह की घटना सामने आयी है, जिसे देखकर बैंक अधिकारियों के होश उड़ गये हैं। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत चलकी चौक स्थित एसबीआई शाखा से साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है।

घटना के संबंध में चलकी गांव निवासी खाताधारक रामप्रकाश महतो, शिवनंदन महतो, जयप्रकाश महतो, शीला देवी, नारायणपुर गांव के मुकेश कुमार यादव, खोदावंदपुर वार्ड आठ के अमरजीत कुमार एवं अमारी के कुन्दन कुमार ने इसकी लिखित शिकायत शाखा प्रबंधक एवं स्थानीय खोदावंदपुर पुलिस से किया है. शाखा प्रबंधक को दिये गये आवेदन पत्र में खाताधारक रामप्रकाश महतो ने बताया कि मेरे खाता संख्या में इण्टर बैंकिंग की सुविधा नहीं है. मेरे पास पासबुक व एटीएम है. जिसका मैंने कुछ महिनों से उपयोग नहीं किया हूँ. बावजूद मेरा खाता से 15 जुलाई को 15 हजार, 16 को 10 हजार, 17 को 7500, 19 को 17500, 20 को 6499, 21 को 5000, 29 को 15000, 31 को 15000, एक अगस्त को 10 हजार, दो को 12800 इंटरनेट बैंकिंग (आइएनबी) के माध्यम से रुपया निकाल लिया गया है.

अवैध रूप से रूपया की निकासी की जानकारी तब मिला जब मैं अपने पासबुक को अपडेट करवाने बैंक गया था.वहीं खाताधारक उसी गांव के शिवनंदन महतो ने बताया कि मेरे खाता से 13 जुलाई को 5000 एवं 30 सितंबर को अलग- अलग किस्त में कुल 22500 रुपये की निकासी बगैर किसी सूचना का कर लिया गया. इसके अलावे खाताधारक जयप्रकाश महतो के खाता संख्या से 12 हजार 500 रुपये, खाताधारक शीला देवी के खाता संख्या से 17 हजार, सागी पंचायत के नारायणपुर गांव के खाताधारक मुकेश कुमार यादव के खाते से 5 हजार, खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड आठ निवासी खाताधारक अमरजीत कुमार के खाते से 55 हजार रुपये एवं छौड़ाही प्रखंड के अमारी निवासी खाताधारक कुंदन कुमार के खाते से 10 हजार रुपये सहित दर्जनों खाताधारकों को बिना किसी सूचना के अवैध रूप से लाखों रुपये की राशि की निकासी कर लिया गया है।

इससे क्षेत्र के खाताधारक चितिंत हैं. वहीं दूसरी ओर भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, नंदलाल महतो, छोटे पासवान, संजीव पोद्दार सहित अनेक लोगों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा चलकी से दर्जनों खाताधारकों के खाते से बगैर किसी सूचना के अवैध तरीके से इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा निकाले गये लाखों रुपये के मामले को उच्च स्तरीय जांच कर राशि वापस करने तथा दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. भाकपा अंचलमंत्री श्री झा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तक अगर खाताधारकों के समस्याओं का सामाधान नहीं किया गया तो मजबूरन खाताधारी एसबीआई बैंक का घेराव करेगें, जिसकी सारी जवाबदेही बैंक कर्मी व स्थानीय प्रशासन की होगी. इस संबंध में शाखा प्रबंधक संजीव कुमार भारती ने कहा कि यह मामला साइबर क्राइम का है. खाताधारकों के शिकायत की जांच पड़ताल की जा रही है.उन्होंने इसकी शिकायत खोदावंदपुर पुलिस से भी करने की बात खाताधारकों को कहा.