खोदावंदपुर में 36 घंटे से बिजली गायब, उपभोक्ता परेशान

संवादसूत्र खोदावंदपुर /बेगुसराय : खोदावंदपुर विद्युत उपकेंद्र (पावर ग्रिड) के अंतर्गत आनेवाले सभी फीडरों में मंगलवार पांच बजे शाम से ही बिजली गायब है। बिजली गायब रहने से छौड़ाही, खोदावंदपुर तथा चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड के विक्रमपुर, बसही, गोपालपुर पंचायत के उपभोक्ता बिजली नही मिलने से परेशान है। इतने लंबे अंतराल से बिजली गुल होने के बाबजूद विद्युत विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी चैन की नींद सो रहे है।

तथा उपभोक्ताओ को गलत सूचना दे रहे है। बताते चले कि मंगलवार की संध्या करीब 6 बजे भयंकर आंधी आने के कारण खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव के समीप एक सेमल का पेड़ विधुत तार पर गिर जाने के कारण बिजली 11000 वाल्ट का तीन पोल व तार टूटकर गिर गया जिससे बिजली बाधित हो गया। अभी 36 घण्टा से विभाग द्वारा उसे ठीक नही किया गया है। एक ओर बाढ़ दूसरा कोरोना ऊपर से प्रचंड धूप एवं उमस भरी गर्मी इस प्रस्थिति में बिजली नही मिलने से लोग गुस्से में है। दर्जनो उपभोक्ताओं ने बताया कि पवार हाउस में फोन करने पर कभी सूचना देता है मुसहरी में 11000 फैल है तो कभी 33000 फैल है और बुधवार की शाम में कहता है कि एक लाख बत्तीस हजार का टावर खराब है इससे पूरे जिले का बिजली गुल है।

जो सफेद झूठ है।सिर्फ खोदावंदपुर में विद्युत बाधित है और इसके जिम्मेवार खोदावंदपुर ग्रिड से संबंधित कर्मचारी एवं मिस्त्री लापरवाह एवं दोषी है। एक ओर बिहार सरकार 24 घंटा विद्युत आपूर्ति का दावा करती है। जबकि खोदावंदपुर में 36 घंटे से विद्युत बाधित है इसका जिम्मेदार कौन है। उपभोक्तओं ने यह भी बताया कि रोज व रोज खोदावंदपुर पावर ग्रिड से अक्सर बिजली बाधित रहता है। हालात यही रहा तो उपभोक्ता अनलॉक डाउन में भी जोरदार आदोंलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।