बेगूसराय में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 70 हजार की लूट

खोदावंदपुर/बेगूसराय. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट प्रिंस कुमार से बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूट लिया. इसकी लिखित शिकायत प्रिंस ने खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. घटना गत शुक्रवार की बतायी जाती है. प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है.यह कंपनी गांव देहात में महिलाओं का स्वयं सहायता समूह संचालित करती है. इसका क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर जिला के रोसड़ा शहर में है. कंपनी का कार्य खोदावंदपुर, छौड़ाही एवं चेरिया बरियारपुर क्षेत्र में भी चलता है.

शुक्रवार को वह चेरिया बरियारपुर प्रखंड के कुम्भी गांव से अपनी समूह की महिलाओं से करीब 70 हजार रूपये वसूलकर बाईक से अपने कार्यालय रोसड़ा लौट रहा था.तभी बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से नागापोखर होते हुए योगीडिह गांव जानेवाली पथ में गुही कुआं तीन बटिया के समीप अपाचे बाईक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दिया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयें. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूर पूरब स्थित एबीसी ईट भट्ठा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का भी अवलोकन किया गया.

लेकिन वहां से अपाचे बाईक गुजरने का कोई सुराग नहीं मिल सका. वहीं लूट की सूचना मिलने पर मंझौल एसडीपीओ निशीत प्रिया ने भी थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से आवश्यक पूछताछ की.एसडीपीओ के नेतृत्व में कुम्भी गांव में छापेमारी कर एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. जिससे थाना में पूछताछ की जा रही है.