आज से आरसीएस मंझौल में इंटरमीडिएट का ऑनलाइन होगा एडमिशन

संसू, मंझौल ( बेगूसराय ) : अनुमंडल मुख्यालय के आरसीएस कॉलेज मंझौल में शनिवार से शुरू होने बाला इंटरमिडिएट का एडमिशन कॉलेज के ऑफिसियल वेवसाइट http://rcscollegemanjhaul.org/ पर किया जायेगा । इस संदर्भ में गुरुवार को आरसीएस कॉलेज प्रशाशन के द्वारा 11 वी में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को एक ऑनलाइन मीटिंग के जरिए साझा किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट सत्र 2020 – 22 में नामांकन लेने बाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय ना आकर ओएफएसएस पोर्टल के आईडी को कॉलेज के वेवसाइट पर ओपन कर नामांकन में जरूरी कागजात को स्कैन कर अपलोड करेंगे उसके बाद कॉलेज प्रशासन के द्वारा उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद कॉलेज के द्वारा तय समय सीमा के अंत तक छात्र कभी भी हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करा सकेंगे।

उक्त वर्चुअल मीटिंग में प्रिंसिपल डॉ नवीन सिंह , डॉ वंदना , सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी , छात्रसंघ के नेता और क्षेत्र के बुद्धिजीवी मौजूद रहे। वहीं बुद्धिजीवियों ने चर्चा के दौरान कॉलेज प्रबंधन के ऑनलाईन एडमिशन के इस फैसले को कोरोना काल का दरकार बताते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है कॉलेज प्रशासन का वर्तमान परिस्थिति में ये छात्र छात्राओं के हित में फैसला लिया गया है।