भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जलजमाव से हो रही परेशानी

डेस्क : बेगूसराय में बारिश का कहर एकबार फिर देखने को मिला है, रविवार रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तक जारी लगातार बारिश ने जिला मुख्यालय , अनुमंडल मुख्यालय , प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। साथ ही नदियों में भी पानी का उफान जारी है।

इस साल बेगूसराय जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कार्यान्वित योजना ससमय पूरा नहीं होने के कारण जिला सूबे में नीचे से दूसरे स्थान पर आया था। जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बीच लटके हुए योजनाओं को पूरा करने को लेकर काम युद्ध स्तर पर जारी हैं। लेकिन बारिश के एकबार फिर मूड बदलने के कारण काम मे अर्चन आ गया है, वाबजूद संवेदक और विभागीय साठ गांठ से जैसे तैसे काम निपटा कर , कोरम पूरा करने की लगातार तैयारी देखी जा रही है। तस्वीर जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय से आई है। जहां मोइन में जारी काम के बीच काम पर लगा पोकलेन डूब गया।