कावर के खेत में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में पिता ने दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी

मंझौल / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र में रविवार की अलसुबह कावर परिक्षेत्र के सिमराहा बहियार में मंझौल पंचायत तीन निवासी अरविंद सिंह के लगभग 28 वर्षीय पुत्र राहूल कुमार की हुई सन्देहास्पद मौत के मामले में मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते पांच नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतक राहूल के पिता होमगार्ड के जवान अरविंद सिंह ने दिए बयान में बताया कि आरोपित अपने खेत में घेराबंदी किये गए तार में विद्युत प्रवाहित करता था । जिससे पूर्व में एक पशु की मृत्यु हो गयी थी । इसी बात पर बीते आठ नवंबर को मेरे पुत्र राहुल ने मना किया था। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने भी उसे मना किया परन्तु वह विधुत प्रवाहित करने से बाज आने के बजाय बोलने बाले लोगों को नेता न बनने की सलाह देते हुए हत्या की धमकी दिया था । जिसकी सूचना मंझौल पंचायत तीन के मुखिया को भी दिया था ।

साथी के साथ बहियार घास काटने गया था राहूल , साथी ने भाग कर बचाई जान उन्होंने बताया कि रविवार अलसुबह मेरा पुत्र राहुल कुमार और रमन कुमार पे सुरेश सिंह घास काटने जा रहा था । तो कुरनमा बहियार में ताहिर मियां के खेत पर करंट लगा देखकर राहुल बोला करंट क्यों लगाया है इसी बात को लेकर मोहम्मद ताहिर व उसके तीन पुत्र मोहम्मद गुजो , मोहम्मद मुख्तार , मोहम्मद टीलो एवं मो कुढो मियां पे शकूर मियां तथा तीन अज्ञात आदमी से विवाद हुआ । तभी राहुल को गुजो मियां, मुख्तार मियां धक्का देकर गिरा दिया और करंट सटाने लगा।

तभी साथी रमन कुमार बोला कि क्यों मार रहे हो तो रमन कुमार को भी बोला कि तुम को भी मार देंगे यह बात सुनकर रमन कुमार पीछे की ओर भागा और जोर-जोर से हल्ला करने लगा रमन कुमार पीछे मुड़कर देखा कि उक्त सभी लोग राहुल के शव को हाथ पैर पकड़कर उत्तर दिशा की ओर ले जा रहा था । घटनास्थल से पूरब दिशा में संजय सिंह खेत में काम कर रहे थे तो वह भी दौड़कर आए तो देखा कि वह शीशम गाछी में लाश गायब करने जा रहा था । वह आदमी गाछी में लाश छोड़कर भाग गया गन्ना के खेत में हम सब लोग वहां पहुंचे तो राहुल का सब वहां पर पड़ा था तुरंत पुलिस को सूचना दिया पुलिस वहां आई , मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह मेरा बेटा राहुल कुमार को करंट कर हत्या कर दिया ।

इधर मंझौल डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि करेंट लगने से युवक की हुई मौत का मामला गम्भीर प्रतीत हो रहा है। पुलिस छानबीन में जुटी है । दोषी पाये जाने बाले लोगों के विरुद्ध सख्ती से कानूनी कारवाई की जाएगी।