दुर्गा पूजा : कलशस्थापन के साथ शुरू हुई पूजा अर्चना , जयमंगला गढ़ में जुटे श्रद्धालु

बेगूसराय : जिले में धार्मिक हर्सोल्लास के साथ दस दिनों तक चलने बाला दुर्गा पूजा प्रारम्भ हुआ। कलस्थापन के साथ शुरू होकर शारदीय नवरात्र में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में भक्तजन दस दिनों तक लीन रहेंगे । दुर्गा पूजा में लगातार दस दिन तक जिले भर से और आस पड़ोस के जिले से भी हर साल पूजा करने हजारों लोग जुटते हैं। मंझौल अनुमंडल मुख्यालय से मात्र सात किलोमीटर दूर स्थित 52 शक्तिपीठों में एक जयमंगला गढ़ में नवरात्र में पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। मन्दिर परिसर में चारों ओर इस खास मौके पर साफ सफाई करवाई जा रही है। दर्जनों साधक मंदिर प्रांगण में बैठ कर दस दिन तक दुर्गासप्तशती पाठ का संकल्प लेकर आराधना शुरू किये।

उड़ती रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां : शनिवार को जुटे श्रद्धालुओं की भीड़ में अधिकांश लोग कोरोना के खौफ से अनविज्ञ दिखे । ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए ही पहुंचे थे । सुबह से दोपहर तक जमे भारी भीड़ में न तो श्रद्धालु , न मंदिर प्रबन्धन और न ही प्रशासनिक स्तर से कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी दिखी । ऐसे में कोरोनाकाल में जहां एक तरफ आमलोग खतरों के खिलाड़ी बने घूम रहे हैं और दूसरे तरफ प्रशासनिक अधिकारीयों के रवैये से किसी भी बड़े खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है।