विधान परिषद के दरभंगा शिक्षक व स्नातक निर्वाचन में जमकर हुआ मतदान

छौड़़ाही (बेगूसराय) : बिहार विधान परिषद के दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक सदस्य पद हेतु गुरुवार को छौड़ाही प्रखंड के दो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। शिक्षक मतदाताओं के लिए प्रखंड कार्यालय का बाएं भाग एवं स्नातक मतदाताओं के लिए दाएं भाग में मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान केंद्र तक आने के लिए 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग की गई थी।

जहां मुस्तैद एस आई मदद मोहन पासवान एवं सशस्त्र बल एक-एक कर मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने दे रहे थे। जहां कोरोना गाइड लाइन के तहत मुस्तैद महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सैनिटाइजर के बाद ही मतदान प्रक्रिया में भेजा जा रहा था। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक एवं मजिस्ट्रेट सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर थे। मतदान के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट आशिष रंजन एवं माइक्रो ऑबजर्वर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने मतदान किया है।

बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 60 शिक्षक मतदाता में से पुरूष 54 और चार महिला कुल 58 मतदाताओं ने मतदान किया। अधिकारी द्वय ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पुरुष 481 मतदाता में से 385 और 146 महिला मतदाता में से 86 कुल 627 में से 471 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है