अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में मारी ठोकर , बड़ा हादसा होते होते टला

छौड़ाही (बेगूसराय) : बेगूसराय के अम्बेडकर चौक छौड़ाही से प्रखंड कार्यालय जानेवाली पथ में मिट्टी लधा एक ट्रक बिजली के खंभे से जा टकराया।440 भोल्ट की तार में प्रवाहित हो रही बिजली का खंभा टूटने से बड़ा हादसा होते होते टल गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बखड्डा प्रखंड मुख्यालय पथ के इजराहा गांव निवासी पवन कुमार महतो घर के निकट मिट्टी से लधा एक ट्रक तेज गति से आ रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निर्माणाधीन सड़क पर तेज गति आ रही ट्रक के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया,और ट्रक सीधे बिजली के विद्युत प्रवाहित 440 वोल्ट खंभे से टकराते हुये खंभा को तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खंभा टूटते ही शॉर्ट सर्किट से आग धधकने लगा,लेकिन पावर हाउस को दूरभाष पर आते जाते राहगीरों ने जानकारी दी और तुरंत विद्युत प्रवाहित बंद किया गया।जिससे बड़ी घटना होने से बच गया।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बिना नंबर की खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र के शिव ज्योति ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग जेई खोदावंदपुर को दिया है।विधुत विभाग से घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया,लेकिन अधिकारी कुछ भी बताने से इंनकार गये।घटना के दौरान स्थानीय ग्रामीण राजद नेता सतीश कुशवाहा,पूर्व वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी महतो समेत अन्य ग्रामीण महिला पुरूष की भीड़ जमा हो गयी।