बारिश और तुफान ने आम जनजीवन को किया प्रभावित, पेड़ – फुस के घर मुर्गा फार्म समेत फल बगीचे में नुकसान

न्यूज डेस्क : बंगाल की खाड़ी से उठे यास तुफान का असर सुबे के ग्रामीण क्षेत्र में भी पुरा असर देखने का मिल रहा है। बेगूसराय के छौड़ाही प्रखण्ड क्षेत्र में कई पंचायतों के छोटे बड़े टोले मोहल्ले में फुस की झोपड़ी मुर्गा फाँर्म और खासकर ऐस्बेटस के घर को नुकसान होने की खबर है।इसके साथ ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से क्षेत्र के गली मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार के दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ में बरदाहा गाँव में सड़क से उत्तर लगे वननीम का विशाल पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर गया।इस कारण दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर तकरीबन ढ़ाई घंटे से अधिक तक आवागमन ठप रहा।हलांकि आँधी तुफान के कारण सड़को पर महज पाँच प्रतिशत की आवाजाही हो रही थी।बावजूद इसके मुख्य पथ होने के कारण आवागमन प्रभावित रहा।बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ की डालियों को काटकर सड़क को क्लीयर कराया।

वहीं दुसरी ओर क्षेत्र में आम जनजीवन का दिनचर्या और खासकर महादलित दलित गरीब कमजोर सहित अन्य जगहों पर घर मवेशियों के रहने मुर्गी पालन व्यवसायी के फाँर्म हाउस का भी नुकसान होने की सुचना है।ऐजनी गाँव निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम के मुर्गी फाँर्म पर डाले गये एस्बेस्टस हवा के झोकें में उड़ गये।वहीं उन्होंने कुछ पेड़ गिरने की सुचना भी दी है।क्षेत्र के विभिन्न पंचायातों में तेज हवा के साथ बारिश ने आम लीची केला फसल को भी नुकसान पहुँचाया है।

इसके अलावा झमाझम बारिश से क्षेत्र के विभिन्न टोले मोहल्ले की गली सड़कों पर जलजमाव भी है।महादलित मोहल्ले की स्थिति और भी खराब है।क्षेत्र के सहुरी,सिंहमा,अमारी,शाहपुर,सांवत,ऐजनी,नारायणपीपड़,परोड़ा एवं एकम्बा पंचायत के दर्जनों मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है।अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे।सड़क पर इक्के दुक्के लोगों को निकलते देखा गया।कुल मिलाकर आँधी तुफान बारिश से आम से खास लोगों को प्रभावित किया है।क्षेत्र के लोग तुफान और बारिश से हलकान दिखे।