खेत में उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिये रसायनिक की जगह जैविक खाद से करें खेतीबाड़ी

न्यूज डेस्क : छौड़ाही प्रखण्ड में बेगूसराय समस्तीपुर जिला के सिंहमा पंचायत से सटे बाँर्डर पर स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबारी नयानगर में रविवार को बेगूसराय समस्तीपुर जिला के सोनेबार भारद्वाज सामुदायिक विकास मंच की बैठक लक्ष्मी नारायण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तारीकरण एवं कृषि क्षेत्र में जैविक खादों का प्रयोग करने एवं रासायनिक खादों का उपयोग कम करने पर चर्चा किया गया।

इसके साथ ही फलदार वृक्ष लगाकर तिगुना आमदनी करने का रास्ता अपनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष नयानगर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार उर्फ पप्पु सिंह ने उपस्थित लोगों को मुख्य रूप से कृषक समूह से संबंध रखने वाले पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि भूमि में बटवारा होने आबादी बढ़ने के कारण टुकड़े टुकड़े हो गये हैं।जिसके कारण किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इसके लिये आपस में चार से पाँच किसान तालमेल कर एक साथ फलदार खेती करें और अधिक से अधिक मुनाफा कमायें।उन्होंने संघ के उपस्थित सदस्यों से अगले महिने अट्ठारह अप्रैल को सिहमा गांव में बैठक होने का एलान करते कहा कि निश्चित रूप से उस बैठक में कमेटी का गठन पूर्णरूपेण किया जायेगा,और संघ के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।मौके पर संघ के कर्ता-धर्ता पत्रकार विरेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार राय,शिवाकांत राय,महेश प्रसाद सिंह,हरि नारायण राय,रामसखा राय,मुकुंद कुमार सिंह,युगल किशोर सिंह,सीताराम सिंह,राज किशोर सिंह,चंद्र भूषण सिंह,रजनीश कुमार राय,धर्मेश कुमार राय,अशोक राय समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।