आवास सहायक को आवास योजना में रिश्वत नही मिलने से लाभुकों को नही दी जा रही द्वितीय किस्त की राशि

छौड़ाही (बेगूसराय): छौड़ाही प्रखंड के तमाम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से आवास सहायक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत लगातार आ रही है। ताजा मामला सावंत पंचायत का है। जहां, के लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास सहायक द्वारा दस हजार रुपये मांगने एवं नहीं देने पर द्वितीय किस्त की राशि अब तक नहीं देने को ले बीडीओ छौड़ाही से शिकायत की है।

वही इस संदर्भ में साउत पंचायत के पताही निवासी लाभुक पिंकी देवी, अंकिता देवी आदि द्वारा बीडीओ छौड़ाही को दिए आवेदन में कहा गया है कि उन्हें वर्ष 2019-20 में इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास का आवंटन हुआ। प्रथम किस्त की राशि मिलने पर कुछ कर्ज लेकर छत ढलाई तक घर बना लिए हैं। इधर कई माह से आवास सहायक सरोज कुमार को आवेदन दे द्वितीय किस्त की राशि जारी करने को कहा गया। आवास सहायक पहले टालमटोल करते रहे फिर घर आकर बोले 10 हजार रुपये प्रति आवास घूस देने के बाद ही द्वितीय किस्त की राशि बैंक खाते में भेजेंगे। लाभुकों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए इतनी रकम देने में असमर्थता व्यक्त की तो आवास सहायक बिना तस्वीर लिए ही वहां से चले गए।

वह अब कह रहे हैं जब तक ₹10000 घूस नहीं मिलेगा तब तक न तस्वीर लेंगे ना द्वितीय किस्त की राशि देंगे।इस संदर्भ में बात करने पर सावंत पंचायत के आवास सहायक सरोज कुमार ने बताया कि लाभुक के घर में पानी लगे रहने के कारण उनकी तस्वीर नहीं ली जा सकी है। तत्काल हीं तस्वीर ले द्वितीय किस्त की राशि पिंकी देवी के खाते में भेज दी जाएगी। वहीं अन्य लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप सही नहीं हैं। आवास सहायक ने वार्ड सदस्य पर लाभुक से अवैध वसूली करने एवं उन्हें फंसाने के लिए यह आवेदन तैयार करने की भी बात कह बताई है।