बेगूसराय के एकंबा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

छौड़़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कृषि विभाग द्वारा मिट्टी जांच कार्यक्रम शुरू किया गया है। गुरुवार को एकंबा पंचायत के डीही ग्राम में 40 किसानों को कृषि विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों ने मिट्टी जांच का प्रशिक्षण दिया । इस अवसर पर एकंबा पंचायत के किसान सलाहकार अनिस कुमार ने किसानों को बताया कि आपके खेत से जो मिट्टी ली जाएगी उससे प्रयोगशाला में आपके मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, सल्फर,जिंक ,बोरान ,आयरन, मैग्नीज ,कॉपर, जैविक कार्बन की मात्रा कितनी है के साथ, मिट्टी का पीएच मापा जाएगा।

इससे यह भी पता लगेगा कि आपका मिट्टी अम्लीय है या छारीय। 6 .5 से 7.5 जिस मिट्टी का पीएच है वह खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस अवसर पर कृषि समन्वयक परमानंद परमहंस, किसान आलोक कुमार, अविनाश कुमार, बालेश्वर यादव, हरेंद्र यादव, राजकुमार यादव ,महेंद्र यादव समेत 40 की संख्या में किसान उपस्थित हुए।