छत ढलाई करवा रही महिला को पड़ोसियों ने पीटकर किया अधमरा कर नगदी और आभूषण भी लूटने का आरोप

छौड़़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांव में अपने घर की छत ढलाई करवा रहे एक परिवार पर पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। पड़ोसियों की पिटाई से महिला समेत चार स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। घायलों का इलाज पीएचसी छौड़़ाही में चल रहा है।

घटना के संबंध में एकंबा निवासी लल्लू सिंह द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपने घर के छत की ढलाई करवा रहे थे। तभी उनके पड़ोसी दीपक सिंह रामविलास सिंह केशव सिंह आदि एक दर्जन लोग लाठी डंडा एवं पिस्टल लेकर वहां पहुंच मजदूरों को डरा धमका छत ढलाई करने से मना कर दिया। विरोध करने पर उनकी पत्नी राम कुमारी देवी के सर पर लाठी डंडे एवं पिस्टल के बट से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनको बचाने गए पति लल्लू सिंह पुत्र धीरज कुमार, नीरज कुमार को भी पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि पड़ोसियों ने छत ढलाई करने पर सभी को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी देते हुए घर मे बक्से में रखे 45 हजार रुपये नगदी एवं आभूषण लूट कर चलते बने।

हमलावरों के जाने के बाद पड़ोसियों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति देख के लिए रेफर कर दिया गया है। छौड़़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।