सुशासन में जदयू नेता भी नहीं है सुरक्षित, छात्र जदयू अध्यक्ष समेत 10 लोग घायल आधा दर्जन की स्थिति गंभीर

छौड़़ाही (बेगूसराय) : जिले के छौड़़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत पंचायत के मोईन ट्विटर ल गांव में गलत कार्य का विरोध करने पर दबंगों ने प्रखंड छात्र जदयू अध्यक्ष समेत उनके स्वजनों को पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया। बेरहमी से पिटाई करने के कारण जदयू नेता प्रकाश पटेल समेत छह घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

छौड़़ाही पुलिस ने खूनी संघर्ष की सूचना पर पहुंची छौड़़ाही पुलिस लोगों को तितरबितर कर संधर्ष पर काबू पाया।इस संबंध में घायल प्रखंड छात्र जदयू अध्यक्ष प्रकाश पटेल का कहना था कि स्थानीय दबंग भगवानलाल यादव गरीब गुरबों पर अत्याचार करते हैं। जिसका वह विरोध करते हुए दबंग के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर आवाज उठा रहे हैं। दबंग उन्हें बराबर परिणाम भूगतने की चेतावनी भी दे रहा था। शुक्रवार की रात दबंग भगवान लाल यादव, ललित यादव, संतोष यादव, अमित यादव, सुशील यादव,रोहित यादव रमेश यादव, सुरेश यादव, दीपचंद्र यादव साजिश के तहत एकमत होकर जदयू नेता के घर पर चढ़कर पिस्तौल के बट एवं लाठी डंडे से छात्र जदयू अध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई की करने लगे।

बचाने आये लोगों को भी पीटा घायल जदयू नेता ने बताया कि बचाने आए उनके चाचा अरूण कुमार राय, अरविंद राय, राजेश कुमार राय, जनार्दन राय आदि स्वजनों को भी इन दबंगों ने पीट पीटकर कर अधमरा कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर सभी हथियारबंद दबंग केस करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से चला गया। छौड़ाही पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को छौड़ाही में प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। घायल छह लोगो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पहुंचे युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा दूसरी तरफ इलाजरत घायल जदयू नेता से मिलने पहुंचे युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया कि मारपीट की सूचना प्रकाश पटेल के द्वारा दी गई। तुरंत नजदीकी छौड़़ाही पुलिस थाने को जिलाध्यक्ष द्वारा घटना की सूचना दी गई। प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हालात पर काबू पा लिया गया। घायल जदयू नेता और उनके स्वजनों को बेहतर इलाज के लिए माइरा नर्सिग होम मे भर्ती कराया गया। गौरव सिंह राणा ने बताया कि हास्पिटल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना एव॔ इस घटना मे शामिल सभी आरोपितो को सजा दिलाने की आश्वासन दिया। कहा प्रकाश पटेल संगठन के मजबूत साथी है। दबंगों को सजा दिलाने के लिए वरीय अधिकारियों से आग्रह किया गया है। इस संदर्भ में बात करने पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। इलाजरत रहने के कारण घायलों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कर ली जाएगी।