बिहार में शराब बंदी के बावजूद पकड़े जा रहे अवैध शराब , बेगूसराय में दो हजार एक सौ लीटर विदेशी शराब किया गया नष्ट

छौड़ाही (बेगूसराय): बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी के कई साल बीत चुके हैं। बावजूद तस्कर शराब की खेप मंगाने से बाज नहीं आ रहे । शराब कारोबारियों से जप्त हजारों बोतल अंग्रेजी शराब को बुधवार को एसडीओ व अनुमंडल पदाधिकारी, उत्सपाद अधीक्षक समेत आला अधिकारियों के मौजूदगी में पुलिस छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय परिसर में जप्त शराब को कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बुलडोजर से कुचलकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसडीओ इन्जिनियर मुकेश कुुमार शराब बंदी के बाद समाज खुशहाल हुआ है।

शराबबंदी कानून को कठोरता से पालन किया जा रहा है । शराब के व्यापार या सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने पर कारोबारियों, पियक्कड़ों को जेल भेजा जा रहा है । दुकान, होटल ,गुमती, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि में शराब पकड़ने पर उस जगह को सरकार अधिग्रहित कर लेगी । वही लोगों को बोतल से टूटने से उड़ रहे शीशे के टुकड़े से बचाने के लिए नष्ट की जा रही स्थल से दूर ही रखा जा रहा था। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक अजय शंंकर सहाय ने बताया कि जप्त शराब का विनष्टीकरण कर लिया गया है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह , एसडीओ इन्जिनियर मुकेश कुमार,एके ओझा, मदन मोहन पासवान,उदय नारायण सिंह,सीओ सुमंत नाथ समेत कई अधिकारीगण मौजूद थे।