छौड़ाही ओपी क्षेत्र में निर्माणाधीन सोख्ता में डूबने से बालिका की गयी जान

छौड़ाही (बेगूसराय) : जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक निर्माणाधीन सोख्ता में डूबकर एक बालिका की मौत हो गई। मृतका सिहमा निवासी मोहम्मद रूस्तम की 3 वर्षीय पुत्री नगमा खातून के स्वजनों ने बताया कि मनरेगा भवन के बगल में मनरेगा द्वारा सोखता का निर्माण कराया जा रहा है।

जिसमें भारी बारिश के कारण पानी लबालब भरा हुआ था। बालिका खेलते खेलते सोख्ता के पास पहुंच गई। ढक्कन नहीं रहने के कारण बालिका सोख्ता के अंदर गिर पड़ी और ज्यादा पानी रहने के कारण बालिका की मौत हो गई । काफी देर बाद खोजबीन करने पर पानी के ऊपर तैरता शव मिला। स्वजनों एवं ग्रामीणों ने मनरेगा के रोजगार सेवक की लापरवाही को लेकर आक्रोशित थे। मृतका के शव को गांव में ही रख प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। समझाने पहुंचे छौड़ाही पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। काफी देर बाद बुद्धिजीवियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीण मृतिका के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मुखिया पवन कुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मुआवजा हेतु अंचलाधिकारी से आग्रह किया गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से प्रतिवेदन की मांग की गई है। मुआवजा देने के लिए कार्रवाई की जा रही है।