बेगूसराय के छौड़ाही प्रखण्ड के एक घर में लगी आग, हजारों रुपये की संपत्ति जल कर हुआ खाक

छौड़़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग जाने से नगद रुपये समेत हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही से बिजली शॉर्ट सर्किट फ्यूज उड़ने चिंगारी निकलने की समस्या इन दिनों आम है। संजोग अच्छा रहा कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आए।इस संदर्भ में परोड़ा निवासी हरेराम पंडित ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाकर सभी लोग सो गए थे। देर रात अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकलने लगी और उस चिंगारी से घर में आग लग गई ।

आग लगते हीं सभी बाल बच्चों को लेकर घर से बाहर भागे एवं हल्ला किया तब तक आग विकराल रूप पकड़ चुका था।ग्रामीणों ने आग पर काब पा मुहल्ले के अन्य घरों में आग फैलने से रोका। देखते ही देखते घर के अंदर रखा नगद 15 हजार रुपए, कपड़ा, वर्तन , अनाज एवं आवश्यक कागजात जलकर नष्ट हो गए। बचाव में लगे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कट करने के लिए पावर हाउस परोड़ा में दर्जनों ग्रामीणों ने फोन लगाया। लेकिन कर्मियों ने फोन तक नहीं उठाया। जान जोखिम में डाल आग बुझाए हैं।मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि जब से पावर हाउस परोड़ा का कार्य प्रारंभ हुआ है तब से बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं शॉर्ट सर्किट से ग्रामीणों का काफी संपत्ति नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने पर बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। छौड़ाही ओपी अध्यक्ष एके ओझा ने घटनास्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल की।