छौड़ाही में डीडीसी सुशांत कुमार ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

छौड़ाही (बेगूसराय) : जिले के छौड़ाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को डीडीसी सुशांत कुमार द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया ।इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक ही जगह सभी काम निपटाने के लिये पंचायत सरकार भवन पंचायतों में स्थापित करना है। परोड़ा पंचायत में जमीन उपलब्ध होने के बाद पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य कि आधारशिला रखी गयी। परोड़ा के पंचायत सरकार भवन निर्माण पर एक करोड़ इक्कतीस लाख अड़तीस हजार एक सौ रूपये की राशि खर्च होना है।

वहीं अमारी पंचायत के बरदाहा महादलित टोले में सामुदायिक शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण की भी आधारशिला रखी गई। सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर तकरीबन तीन लाख रूपये की लागत आएगा।जबकि एकंबा पंचायत में मनरेगा के तहत पौधरोपण अभियान की शुरुआत भी की गई। इस सभी कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद, बीडीओ प्रशांत कुमार,एसबीएम मिथिलेश कुमार,एकंबा मुखिया राजेश कुमार सिंह,राजद के प्रदेश सचिव शेख फुलहसन , मोहम्मद दानीश आलम, विकास मित्र देवेंद्र कुमार चौधरी आदि अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।