मनरेगा पीओ के असामयिक निधन पर शोक

छौड़ाही(बेगूसराय): अचानक मंगलवार तड़के सुबह छौड़ाही प्रखंड में कार्यरत मनरेगा पीओ अरविंद कुमार के निधन की सूचना मिलते ही पदाधिकारियों सहित तमाम कर्मियों में मातम का माहौल छा गया।जिसने भी सुना उसे यह विश्वास नहीं हो रहा था,लेकिन सच यही था कि एक लोकप्रिय अधिकारी हमलोगों के बीच नहीं रहे।इसकी जानकारी देते हुये मनरेगा के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि उनकी तबीयत तकरीबन चार-पांच दिन से पूर्व से कुछ खराब चल रहा थी।

विगत दिनों 17 जुलाई 2020 को एकंबा पंचायत में डीडीसी सुशांत कुमार,पंचायती राज जिला पदाधिकारी श्रीमती मंजू प्रसाद एवं पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह के साथ मनरेगा के तहत प्लांटेशन का संयुक्त रुप से शुभारंभ किया था। जहां प्रखंड के तमाम रोजगार सेवक कार्यक्रम में शामिल थे।जेई ने बताया कि शनिवार को यह कार्यक्रम हुआ,और शाम को पीओ वापस अपने आवास पटना चले गये। बताया जाता है कि पीओ श्री कुमार का पटना स्थित आवास पर तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया।जहाँ से डाँक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया।पारिवारिक सुत्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीपी हाई होने की वजह से निजी अस्पताल ले जाया गया था।पीएमसीएच से रेफर के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले जाने के दौरान मंगलवार तड़के सुबह रास्ते में ही उनका निधन हो गया।दूसरी तरफ मनरेगा प्रखंड अंचल कर्मियों में वैश्विक महामारी कोरोना के संशय को लेकर अंदर ही अंदर दहशत का माहौल व्याप्त है।

मात्र 48 साल की उम्र में अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोर गए पीओ श्री कुमार का जन्म 30 दिसंबर 1972 को छपरा जिला के डोरीगंज प्रखंड के गोपालपुर में हुआ था।25 अक्टूबर 2016 को छौड़ाही प्रखंड में मनरेगा पीओ के रूप योगदान देकर कार्यरत थे।छौड़ाही से जिला तक उनकी छवि लोकप्रिय अधिकारी के रूप मेें थी। पीओ श्री कुुुमार अपने पीछे एक 11वर्षीय पुत्र अभिनव आनंद,8 वर्षीय 8 वर्षीय पुत्री आशी और पत्नी आरती कुमारी को छोड़कर असमय चल बसे।प्रोग्राम पदाधिकारी के निधन पर प्रखंड कार्यालय परिसर शोकसभा का आयोजन कर दी गयी श्रद्धांजलि।छौड़ाही प्रखंड के मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी अरबिन्द कुमार के असामायिक निधन पर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंस के बीच शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि दी गयी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारे बीच से एक कर्मठ एवं होनहार पदाधिकारी चले गए। उनके निधन से हमारे प्रखंड में कमी तो महसूस हो ही रही है।पर एक होनहार पदाधिकारी को खो दिया है।जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रखंड में तमाम पदाधिकारी से लेकर कर्मी में शोक की लहर छा गयी।एक तरफ कोविड-19 जैसे महामारी के दहशत से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है।पर यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है।

शोकसभा आयोजित ,आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर दी गयी श्रधांजलि बीडीओ ने कहा कि दुख की असहनीय पीड़ा में ईश्वर परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करें.शोकसभा में अंचलाधिकारी सुमंतनाथ,पीएचसी प्रभारी डाँ कमलेश कुमार,बीएओ राम किशोर शर्मा,थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार,पीटीए सुभाष कुमार,मनरेगा अकाउंटेंट पिंकी कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी महेश प्रसाद सिंह,रोजगार सेवक मुकेश कुमार,रवि शंकर कुमार,धर्मेंद्र कुमार, जामुन राम,शिवकुमार,सत्येंद्र कुमार,आवास सहायक के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार समेत अन्य प्रखंड अंचल मनरेगा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम को दिवंगत प्रोग्राम पदाधिकारी के आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया .