NH 28 पर दलसिंहसराय में चेकिंग के दौरान बाइक की ठोकर से छौड़ाही निवासी सैप जवान की मौत

छौड़़ाही (बेगूसराय) : भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना में कार्यरत सैप जवान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा निवासी बलराम यादव की मौ’त मंगलवार की संध्या वाहन चेकिंग के दौरान अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार ठोकर मार देने से हो गई। इस संदर्भ में मृतक सैप जवान के स्वजनों ने बताया कि बलराम यादव दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष के आदेश पर अपने अन्य सहयोगियों एवं अफसरों के साथ थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एन एच 28 पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया।

बाइक की गति कम नहीं होते देख वह अपने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर रोकने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार ने सैप जवान बलराम यादव को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। साथी पुलिस जवान उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय ले गए। जहां इलाज के दौरान ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई। दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष द्वारा शहीद जवान के स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। बताया गया कि पोस्टमार्टम करा रात तक शहीद सैप जवान का शव उनके पैतृक आवास छौड़ाही ओपी के बखड्डा गांव पहुंचेगा।

दूसरी तरफ ड्यूटी के दौरान मौत होने की खबर सुन स्वजनों में चीख पुकार मच गई है। शहीद सैप जवान कि पत्नी हीरा देवी, नाबालिग पुत्र अवनीश यादव, अविवाहित पुत्री भानो, क्रांति और शांंति करुण क्रंदन कर रही थीं। ग्रामीण भी गमगीन थे। पंचायत के मुखिया रिंकू देवी, समाजसेवी प्रणव कुमार , जीबछ यादव, तेज नारायण यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, सी पीएम के अंचल मंत्री राम बहादुर सुमन आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए स्वजनों को सांत्वना प्रदान की है।