छौड़ाही : जनता दरबार में एसडीएम व डीएसपी ने सुनी जनता की फरियाद

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी थाना परिसर में शनिवार को रूटिन वर्क के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया।आयोजित जनता दरबार मेंं भूमि विवाद का मामला सर्वाधिक रहा।मंझौल के एसडीएम मंझौल मुकेश कुमार ने आयोजित जनता दरबार में आनेवाले फरियादियों के मामले को गंभीरता से सुलझाने का निर्देश दिया गया।

एसडीएम ने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक छोटे छोटे विवाद को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करें।मामूली विवाद भी वरीय अधिकारियों और न्यायालय में पहुँच जाया करता है।इस पर विशेष रूप से अधिकारियों को पैनी नजर रखनी चाहिये।मंझौल डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर छोटे छोटे विवाद को स्थानीय स्तर पर गंभीरता से लेते हुये सुलझाया जाय,ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो।छोटी छोटी विवाद बड़ी घटनाओं का कभी कभी कारण बन जाता है।

ऐसे में खासकर भुमि विवाद से जुड़े मामले को त्वरित कार्रवाई कर निपटाने की कोशिश करनी चाहिये अन्यथा वरीय संबंधित पदाधिकारियों को तुरंत मामला संज्ञान दिया जाना चाहिये।शनिवार को भुमि विवाद से संबंधित आठ नये मामले आये हैं,और चार मामले का निष्पादन किया गया।नये मामले को अगली सुनवाई के लिये अग्रसारित किया गया है।मौके पर जनता दरबार में सीओ सुबोध कुमार,थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार,प्रभारी सीआई सुरेंद्र कुमार शामिल थे।