बेगूसराय : बिजली आपूर्ति बाधित होने से बारिश के जमे पानी से भयभीत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

छौड़ाही (बेगूसराय) : जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा चौक पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ों उपभोक्ताओं का बिजली आपूर्ति बाधित है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में रविवार की देर शाम सड़क पर बांस बल्ला लगा बखड्डा गांव में दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया।सड़क जाम कर रहे सोनु आजाद, गंगा शर्मा, रमेश शर्मा, अनिल दास, अमित दास, लोकेश कुमार, राम बहादुर दास, पलटू राय, राम आशिष यादव आदि लोगों का कहना था कि दो माह पहले ट्रांसफार्मर जल गया था।

जिस कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसकी सूचना दर्जनों बार बिजली विभाग को दी गई। आश्वासन मिला लेकिन अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना था कि दो माह पहले ही ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे बदलकर एक सप्ताह पहले नया लगाया गया। दो दिन से कुछ उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बहाल की गई है। लेकिन,अधिकांश उपभोक्ता को अब तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई है।ग्रामीण जब लाइनमैन या विभागीय अधिकारी को कहते हैं तो वह ट्रांसफार्मर लोड नहीं लेने की बात करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश के कारण घर एवं आसपास जलजमाव है। सांप कीड़ा अंधेरा में परेशान कर रहा है। इसलिए सड़क जाम कर अधिकारियों को अपनी परेशानी बता रहे हैं। सड़क जाम के कारण देर रात तक कई किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन सड़क पर लग गई है। दूसरी तरफ चार घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल कर देने का आश्वासन दिया। तत्काल कुछ लोगों की बिजली आपूर्ति बहाल भी की गई लेकिन अधिकांश घरों में अब भी बिजली का इंतजार है। देर रात लगभग दो बजे बिजली विभाग के अधिकारी एवं छौड़ाही पुलिस लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया।

कहते हैं अधिकारी : बिजली विभाग के जेई ललन कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी थी। कई घरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।शेष सभी घरों में संध्या काल तक बिजली पहुंच जाएगी।