दहेज मे 2 लाख रूपये नहीं मिलने पर ससुराल वालो से नाराज दामाद ने अपनी पत्नी को घर से भगाया

छौड़ाही (बेगूसराय): दहेज में दो लाख रुपए नहीं मिलने से ससुराल वालों से नाराज एक दामाद ने छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के हरेरामपुर गांव स्थित ससुराल पहुंच भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। नगदी एवं जेवरात समेत एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी हो जाने से दामाद जी के छोटी साली का विवाह भी नहीं हो सका।

सामाजिक पंचायती में भी पंचों एवं के साथ पत्नी सास ससुर की पिटाई कर देने के पति के करतूत के कारण हो रही बेज्जती को देख पत्नी ने अपने पति के विरुद्ध छौड़ाही ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। घटना नौ जुलाई को ही घटित हुई। लेकिन लोक लाज बस सामाजिक स्तर पर ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया।पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने पत्नी के थाना पहुंचने पर मामला उजागर हो सका। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के हरेरामपुर गांव निवासी मनटून पासवान की पुत्री भारती कुमारी उर्फ भारती देवी का कहना था कि उनका विवाह समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरैठा निवासी मंतोष कुमार से करीब छह वर्ष पूर्व सम्पन्न हुई थी।

विवाह के समय उनके पिता ने मोटरसाइकिल, जेवरात, नगद रुपए देकर विदा किए थे। भारती का कहना था कि विवाह के कुछ ही दिनों के बाद पति मंतोष कुमार, जेठानी सीता देवी, जेठ संतोष पासवान दो लाख रुपए एवं वाशिंग मशीन दहेज स्वरूप मांग कर लाने की बात कह कर उनके साथ मारपीट गाली-गलौज करना शुरू किया। तीनों ने मिलकर उनका हाथ पांव बांधकर शरीर पर गर्म पानी डाल प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को पिता ने टेलीफोन के माध्यम से बताएं कि उसकी छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी का 10 तारीख को तिलक सगुन होने वाला है। तब मै अपने मायके चली आई। पीछे पीछे दो दिन के बाद पति भी यहां आ गया। पिछला कटुता भुलाकर खाना खाकर सो गए । रात करीब 12 बजे नींद टूटा तो अपने पति को बिछावन पर नहीं पाया।

पति मंतोष कुमार को खोजना शुरू किया तब पता चला कि बहन लक्ष्मी कुमारी की एक दिन बाद होने वाले तिलक सगुण हेतु पिता द्वारा कर्ज लेकर घर में रखे 70 हजार नगद रुपए एवं जेवरात उनके पति चोरी कर फरार हो गया है। उनके पिता एवं गांव के लोग पति के घर पहुंच पंचायत बैठा रुपया चोरी करने की बात पूछे तो उनका पति गाली गलौज करते हुए बोला दो लाख रुपए दहेज स्वरूप मांग रहा था।

70 हजार लिए हैं, एक लाख तीस हजार और यहां पहुंचा दो। उसके बाद आरोपित तीनों व्यक्ति उनके पिता एवं ग्रामीण पंचो को मारपीट कर वहां से भगा दिया। भारती देवी ने पुलिस को बताया कि पति उसे घर पर रखना नहीं चाहता है। यहां पति ने ससुराल में चोरी जैसा घिनौना काम कर दिया। बहन की शादी कैंसिल हो गई है। बहुत अपमानित महसूस कर रही हूं। पति खराब निकला अब मुकदमा करके उसे सजा दिलवाना है।