चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारा उद्देश्यः सुदर्शन सिंह

छौड़ाही(बेगूसराय): आजादी के बाद से चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र को जिस रूप में विकसित होना चाहिये था।वह नहीं हो सका है।जिनकी भी सरकार रही और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधित्व का मौका जिनको भी मिला।वैसे तमाम जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिये राज्य की मौजूदा सरकार को अवगत कराने में विफल रहें हैं।उपरोक्त बातें रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह चेरियाबरियारपुर विधानसभा के नेता सुदर्शन सिंह ने कही।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अमारी,चक्का,रामपुरकचहरी,सिंहमा,बड़ैपुरा,पुरपथार,वाजितपुर,हरेरामपुर सहित यूँ कहें कि छौड़ाही प्रखंड के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़के करीब-करीब टुटकर बर्बाद हो गयी है।उन्होंने सत्तारूढ़ सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि जब तक ग्रामीण कम्युनिकेशन का माध्यम सड़क की स्थिति बेहतर नहीं होगी तो आखिर गाँव का विकास कैसे हो सकता है।रालोसपा नेता भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की सुची तैयार करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि अगर सेवा का अवसर जनता ने दिया तो चेरियाबरियारपुर को माँडल विधानसभा के रूप में विकसित करने काम करूंगा।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान रालोसपा नेता श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया,और पुरी मुस्तैदी के साथ हर स्तर पर तैयार रहने का आह्वान किया।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान रालोसपा सिंहमा पंचायत के अध्यक्ष कन्हैया चौधरी,रालोसपा नेता मो.शाकिब आलम,विनोद कुमार ठाकुर,शंभू पंडित,मो.नासिर,वार्ड सदस्य राजेन्द्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।