बेगूसराय में प्रशासन और प्रतिनिधियों ने किया इंकार तो ग्रामीणों ने खुद बना डाला 150 फ़ीट लम्बा चचरी पुल

डेस्क : सरकार लोगों से चाहे जितना मर्जी उतना वादा कर ले परंतु उसको पूरा करने में वह हमेशा ही असमर्थ नजर आती है। तजा मामला छौड़ाही प्रखंड के शाहपुर पंचायत की है जहाँ कच्ची सड़क पर बीते 4 महीने से जलजमाव होने के कारन लोगों को अनेक रोग हो रहे हैं। इन रोगों में सबसे पहले है चर्म रोग और उसके बाद डायरिया साथ ही इलाके में शौचालय की भी कमी है।

यह मामला छौड़ाही प्रखंड के शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 का है। जहां पर मंगल पासवान से टोला जाने वाली कच्ची सड़क और उसके आसपास जितने भी घर हैं वह सब पानी से भर जाते हैं बारिश के कारण। इस परेशानी को लेकर लोग गांव के मुखिया से लेकर बीडीओ तक को इंतला कर चुके हैं। परंतु पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को लेकर असमर्थ नजर आए हैं। थक हारकर प्रमिला देवी, श्रवण पासवान, चंदन पासवान, सुशीला देवी, ओम प्रकाश पासवान आदि की मदद से इस मोहल्ले के तमाम लोगों ने श्रमदान और चंदा जमा कर डेढ़ सौ फीट लंबा चचरी पुल बना दिया है।

लेकिन ऐसा हाल सिर्फ एक ही जगह का नहीं है। वार्ड सदस्य पंचायत संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंडित, लैला बिहारी एवं वार्ड सदस्य मनोज दास का कहना है कि उक्त गलियों को पक्की करने के लिए आम सभा से स्वीकृत एस्टीमेट बनाने का कार्य हो चुका है परंतु शाहपुर पंचायत के मुखिया वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में रुपयों की कमी है। रुपयों की कमी की वजह से गली पक्की नहीं हो पा रही है।