वर्दीधारी को मीट खाने के नाम पर 500 रुपैया नहीं दिया तो पुलिस ने पिकअप ड्राइवर का किया ये हाल

छौड़ाही (बेगूसराय) : दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ में छौड़़ाही ओपी क्षेत्र के राजोपुर चिमनी के नजदीक एक पिकअप चालक को छौड़़ाही ओपी के एक पुलिस पदाधिकारी ने बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। जख्मी ड्राइवर का इलाज छौड़़ाही बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।पिकअप ड्राइवर ड्राइवर खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मोहम्मद मिस्टर आलम ने बताया कि मनोरमा बिथान से बकरी लादकर पांच व्यपारी के साथ पटना ले जा रहा थे।

उसी दौरान नटियाहीडीह चिमनी के पास छौड़ाही ओपी के एसआई सहायक थाना अध्यक्ष मदन मोहन पासवान ने पिकअप रोक ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की। ड्राइवर द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया गया। तब पुलिस पदाधिकारी ने मीट खाने के नाम पर 500 रुपये की मांग ड्राइवर से की। ड्राइवर एवं व्यापारी द्वारा वैध कारोबार करने एवं घूस की रकम नहीं देने की बात पुलिस अफसर से कहे तो गुस्साए सहायक थाना अध्यक्ष ने ड्राइवर को डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दिया। बचाने में बकरी व्यापारी की भी पिटाई पुलिस द्वारा कर दी गई। पुलिस पिटाई से ड्राइवर के बेहोश हो जाने पर पुलिस अफसर गश्ती वाहन में सिपाहियों के साथ बैठकर वहां से चलते बने। उनके जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बेहोश ड्राइवर को एवं व्यापारियों को इलाज के लिए स्थित डॉक्टर नसीम के क्लीनिक में भर्ती करवाया।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे छौड़़ाही ओपी अध्यक्ष ने कहा कि बातचीत कर मामला सलता लिया जाएगा। जबकि पिकअप ड्राइवर एवं व्यापारी दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात पर हुए थे।