बेगूसराय के छौड़ाही में 168 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी गांव स्थित एक खंडहर नुमा मकान से ग्रामीणों की सूचना पर छौड़ाही पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। दरअसल , शनिवार की सुबह अमारी गांव स्थित एक खंडहर नुमा मकान में काठ के बड़े से बक्से में नया ताला लगा देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। सुबह 9:00 बजे के लगभग छौड़ाही पुलिस को इस संदर्भ में स्थानीय सरपंच मुखिया पति वार्ड सदस्य आदि जनप्रतिनिधि द्वारा सूचना दी गई। लेकिन पुलिस संध्या तक नहीं पहुंची।

तब ग्रामीणों ने जब बक्से को हिला कर देखा तो उसमें बोतल टकराने की आवाज आई। जिससे ग्रामीणों ने बक्से में शराब होने का अनुमान लगाया एवं ताबड़तोड़ छौड़ाही पुलिस को फोन करने लगे। संध्या 6:00 बजे पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची एवं बक्से का ताला तोड़ा तो उसके अंदर शराब की बोतल भरी पड़ी थी। जिसमें एक सौ 68 बोतल रॉयल स्टैग कंपनी की अंग्रेजी शराब छौड़ाही पुलिस एक बोरी में भरकर थाना ले गई। इस मौके पर छौड़ाही ओपी के एएसआई सुभाष सिंह, अमारी सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमेश शर्मा, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी के प्रभारी अध्यक्ष एके ओझा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मोबाइल पर लावारिस बक्से की सूचना दी गई थी। वह कोर्ट में थे समय मिलने पर पुलिस बल को भेजा गया तो बक्से से शराब बरामद की गई है।