बेगूसराय में सौ और पचास के जाली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

चेरियाबरियारपुर : जिले के चेरियाबरियारपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान जाली नोट के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक शातिर युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया उक्त बाबत थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के लिए जाते समय बिक्रमपुर गांव में एस एच 55 के किनारे एक बाइक के साथ सिगरेट पीते तीन युवकों के गतिविधि को देखकर पुलिस गाड़ी रोकी गई।

पुलिस गाड़ी के रूकते ही तीनों युवक भागने लगे युवक को भागता देख पुलिस के द्वारा खदेड़ कर दो युवक को दबोच लिया गया वहीं एक युवक भागने में सफल हो गया । दोनों युवक की तलाशी लेने पर एक सौ के 57 नोट एवं 50 रुपये के 10 करेंसी जाली नोट कुल 62 सौ रूपये मिले. दोनों गिरफ्तार युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिरनिया बिशनपुर गांव निवासी मनोज राय के पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू एवं अजय राय के पुत्र केशव कुमार के रुप में हुई है. पुछताछ के क्रम मे दोनों गिरफ्तार युवक ने भागने वाले युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सांखमोहन पतेलिया गांव निवासी विकास कुमार के रूप में किया तथा उसी के द्वारा पैसे की डिलवरी के लिए बुलाए जाने की बात कही। तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. थानाध्यक्ष के अनुसार शीध्र ही विकास की गिरफ्तारी के साथ इस रैकेट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।