चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट के लिए एनडीए और महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों की है एक लंबी लिस्ट…

बेगूसराय ( चेरिया बरियारपुर) : चुनावी चौसर सजने से पहले ही पासे भांजे जाने लगे है। बिहार विधानसभा चुनाव के भले ही तारीख न आई हो लेकिन टिकट की कसमकस शुरू हो चुकी है। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र में नेताओं के द्वारा अपनी दावेदारी मजबूत बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। बात बेगूसराय के उस सीट की होगी जो समाजवादियों का गढ़ माना जाता है। बेगूसराय के 141 चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और महा गठबंधन के घटक दलों में से उम्मीदवारों की एक लंबी कतार हमें मिली है। जब जब विधानसभा का चुनाव यहाँ आता है, तब तब इस क्षेत्र से उम्मीदवारों की एक लंबी कतार लगकर जिला से लेकर पटना प्रदेश के कार्यालय में प्रत्याशी अपना अपना बायोडाटा बनवाकर दौड़ने लगते हैं। और अपना टिकट लेने का सेटिंग गेटिंग पटना में रात दिन रहकर करते हैं।

नीतीश सरकार में पूर्व मंत्री रहीं मंजू वर्मा हैं वर्तमान विधायक हम बात करें चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सीट की तो यहां से अभी वर्तमान में जदयू के उम्मीदवार जीते हुए हैं और इस क्षेत्र की विधायक कुमारी मंजू वर्मा हैं। पिछले चुनाव में इन्होंने तब के एनडीए प्रत्याशी लोजपा के दिग्गज नेता व चेरिया बरियारपुर के पूर्व विधायक अनिल चौधरी को मात दी थी। लेकिन अभी दोनों ही एनडीए के अंग हैं तो ऐसे में टिकट को लेकर एनडीए में संशय बरकरार है। बात वर्तमान विधायक की हो रही है तो इनके बारे में हम बात करें तो इन्हें जदयू अपने पार्टी से 6 वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। लेकिन जदयू चाहेगा तो इनका निलंवन वापस लेकर जदयू से इन्हें टिकट अपने दल से फिर दे भी सकता है। यह तो पार्टी नेता के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन अभी कुछ भी मंजू वर्मा के संबंध में कहना जल्दबाजी होगी।

इसके अलावा जदयू कोटे से इस सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी राजीव कुमार शिक्षक की धर्म पत्नी व खोदावंदपुर प्रखंड की प्रमुख अंजना कुमारी कुशवाहा भी प्रबल दावेदार हैं। इनका सघन दौड़ा क्षेत्र की जनता के बीच वोट मांगने के लिए कर रही हैं। चेरिया बरियारपुर प्रखंड के बढ़कुरवा गांव निवासी व जदयू के वरिष्ठ नेता सह वरिष्ठ जिला के अधिवक्ता दिलीप कुमार कुशवाहा, खोदावंदपुर मुसहरी गांव निवासी सह व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कॉपरेटिव सेल के प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार वर्मा ,छौड़ाही प्रखंड के अमारी गांव निवासी नंदलाल की पत्नी विमला देवी ,जदयू के युवा नेता विकास कुशवाहा, वरिष्ठ नेता पंकज कुमार सिंह, भाजपा के रामकुमार वर्मा , भी इस सीट के लिए प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी राम गुलजार महतो भी टिकट लेने के लिए जदयू से जुगार में हैं।

अगर हम बात करें एनडीए सीट के लिए तो इस कोटे की सीट लोजपा को भी जा सकती है, तो इस सीट के लिए प्रबल दावेदार बन सकते हैं लोजपा के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल चौधरी और खोदावंदपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख रह चुके मिथिलेश झा भी हैं। ऐसे में अभी सभी नेता पर्दा के पीछे रहकर अपना टिकट का सेंटिंग गेटिग कर रहे हैं। लेकिन एनडीए से लोजपा के अनिल चौधरी लोजपा के टिकट पर आएंगे, सीट जदयू की होगी या भाजपा की होगी ये तो आने बाले वक्त में पता चल सकेगा ।

महागठबंधन से भी है राजद, रालोसपा , वीआईपी नेताओं की लम्बी लिस्ट अब हम बात महागठबंधन का करते हैं तो इसके घटक दल में शामिल हैं राजद,रालोसपा,कांग्रेस,वीआईपी पार्टी और वामदल। इस क्षेत्र के सीट के लिए रालोसपा के सुप्रीम व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी मांग कर रहे हैं। वही बीआइपी पार्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मांग कर रहे हैं। राजद भी चाहता है कि इस सीट से स्वयं हम अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर चुनाव लड़ावे।

अब सवाल उठता है कि राजद के द्वारा इस चेरिया वरियारपुर विधानसभा सीट के लिए पहले सर्वेक्षण करवा लें उसके वाद टिकट दें। उसके बाद यह सीट किस दल को दिया जाएगा। यह तो समय ही आगे बताएगा। राजद पार्टा से टिकट लेने बाले संभावित उम्मीदवारों की एक लंबी कतार है। जिसमें से क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी सह युवा राजद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, पूर्व क्षेत्र की प्रत्याशी सह राजद नेत्री कुमारी सावित्री, पूर्व बलिया के सांसद व पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह के इकलौते पुत्र और वर्तमान में एमएस कॉलेज मंझौल के प्रिंसिपल डॉ राजीव नयन उर्फ पोलो को राजद से टिकट दिलवाने के प्रयास में रामजीवन सिह बहुत दिनों से लगे हुए हैं। पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह,बिहार सरकार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के कैबिनेट में कृषि व पशुपालन मंत्री भी रह चुके हैं ,तथा लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।

इसके अलावा राजद से और संभावित प्रत्याशियों में राजद के जिला महासचिव और श्रीपुर गांव निवासी राम सखा महतों,सकरौली गांव के संजय कुमार सुमन, छौडही प्रखंड क्षेत्र के राजद नेता सतीश कुमार कुशवाहा ,जनार्दन पासवान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद के त्रिवेणी महतो ,जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुभान धुनिया भी राजद से टिकट लेने के प्रयास में हैं। राजद से एक और प्रवल उम्मीदवार सह कुंभी गाँव निवासी तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी धनश्याम कुमार कुशवाहा भी लगे हुए हैं।

अगर यह सीट महागठबंधन कोटे से रालोसपा को चली जाती है तो प्रदेश नेत्री पार्टी की डॉ० संजू प्रिया ,पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदर्शन सिंह ,पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार महतो, युवा नेता रामप्रवेश महतों भी टिकट लेने के रेस में लगे हुए हैं। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी चाहते हैं कि चेरिया बरियारपुर सीट से हम अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारें। इस सीट के लिए वीआईपी के उम्मीदवार समस्तीपुर जिला के रोसड़ा क्षेत्र के निवासी डॉ० राज भूषण चौधरी को यहां से लड़ाना चाहते हैं। इस सीट से यह भी संभावना है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पार्टी आप से संभावित प्रत्याशी गणेश झा को उम्मीदवार बनाकर लड़ाया जा सकता है।