बेगूसराय में इस गाँव के दर्जनों युवक ने पंचायत भवन के सामने दिया धरना, तख्ती दिखाकर विकास कार्यों की खोल दी पोल

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही गाँवों में मुखिया जी के कार्यों की समीक्षा जनता के बीच की जा रही है। शुक्रवार को जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड के मेहदा शाहपुर गाँव में दर्जनों युवकों का आक्रोश भड़क गया । युवकों पंचायत भवन पहुंच कर एक दिवसीय धरना दे दिया । युवकों ने गांव में सफाई, स्ट्रीट लाइट , राशन कार्ड सम्बन्धित मागों को तख्ती पर लिखकर हाथ मे पकड़ा हुआ था।

कराके की ठंड के बीच युवकों ने पंचायत भवन के सामने दरी बिछाकर धरना दे दिया ग्रामीण सौरभ कुमार , लल्लू कुमार , उपप्रमुख राजेश सहनी आदि लोगों ने बताया कि पंचायत के पंचायत सचिव मुखिया जी के दरबाजे पर ही सिर्फ आते जाते हैं। वे पंचायत भवन पर कभी नहीं आते । अधिकांश जनता तो पहचानती भी भी नहीं है। गांव में जनता की समस्याओं को कोई सुनने बाला नहीं है। किसी को भी बिना भरस्टाचार का सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

वहीं मेहदाशाहपुर गांव के पूर्व मुखिया शारदानन्द सिंह से बातचीत में पता चला कि जनता ने जिस जनादेश के साथ वर्तमान मुखिया को सत्ता सौंपी थी। वह उसके अनुरूप खरे नहीं उतर पाये। जनता को काफी परेशानी उठानी पर रही है। अधिकारी जनप्रतिनिधि अब अपने अपने काम में मशगूल है , जनता की खोज खबर किन्हीं के पास नहीं है । वर्तमान मुखिया रिंकू देवी से जनता के आरोपों पर उनका पक्ष जानने हेतु सम्पर्क करने की कोशिस की। परन्तु किन्हीं कारणों से अब तक सम्पर्क स्थापित नहीं हो पाई है। इस दौरान शुक्रवार को द बेगूसराय के संवाददाता पंचायत भवन के अंदर गए तो पंचायत सचिव अरविंद सिंह व आरटीपीएस कर्मी और अन्य कर्मचारी अपने अपने कक्ष में मिले । पंचायत सचिव ने बताया कि ग्रामीणों की मांग सिर्फ स्ट्रीट लाइट की है । जिसको लेकर पंचायत में कोई भी प्रावधान नहीं है।