चेरियाबरियारपुर : आपदा जोखिम से बचने के बताए गए गुर

चेरियाबरियारपुर। सही प्रबंधन और कदम उठा कर आपदा जोखिम को कम किया जा सकता है। गुरूवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड सभागार में आयोजित आपदा जोखिम से बचाव कार्यक्रम में बोलते हुए सीओ योगेश दास ने ये बात कहीं। उन्होंने कहा कि आपदा जोखिम से हर साल हजारों लोग प्राण गंवाते हैं।

मौके पर सीड्स के कमल त्रिपाठी ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार कर सीधे आपदा जोखिम को कम किया जा सकता है। जिला आपदा विभाग के सलाहकार एम रिजवी ने कहा कि ठनका अगलगी , बाढ़ जैसे आपदा से लोग जूझते हैं। इसका न्यूनीकरण करने मनुष्य के हाथ में है। काबर नेचर क्लब के संरक्षक महेश भारती ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र में मानव जनित बदलाव से आपदा जोखिम बढ़ा है।

जीवन में बदलाव और समझदारी से इसका न्यूनीकरण हो सकता है। मौके पर चेरियाबरियारपुर के प्रमुख रीता कुमारी, उपप्रमुख अरविंद कुमार, किसान रामकुमार सिंह, मुखिया रमेश सिंह रत्नेश सिन्हा, पंसस मनोज भारती, सरस्वती देवी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और समाजसेवी मौजूद थे।