वज्रपात में मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा राशि का चेक

बेगूसराय : बीते दिनों व्रजपात में चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड में भारी तबाही के कारण कई महिलाओं की मृत्यु हो गयी थी। जिला प्रशासन की सक्रियता से आपदा विभाग द्वारा मृतको के आश्रितों को मुआवजा का चेक प्रदान किया गया। गुरुवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि विगत 07 जलाई को चेरियाबरियारपुर प्रखंड में वज़पात (ठनका) के कारण जिन पाच व्यक्तियों/महिलाओं यथा सोना देवी काजल कुमारी , फुलपरी देवी (ग्राम-मंझौल), वीणा देवी (ग्राम-मंझौल) पार्वती कुमारी (ग्राम-मंझौल) की मृत्यु हो गई थी।

उनके आश्रितों को जिला आपदा प्रबंधन शाखा दवारा निर्धारित 4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि (अर्थात कुल-20 लाख रूपये) का भुगतान कर दिया गया है। अंचलाधिकारी, पर द्वारा उक्त मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि से संबंधित चेक समर्पित किया गया। मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली सिंह की सक्रियता के कारण मंझौल बाबा टोला के सभी मृतकों को भी मुआवजा मिल गया।

जिलावासियों को बारिश से जिलाधिकारी ने किया अलर्ट आगामी संभावित भारी वर्षा/वजपात के संदर्भ में जिलेवासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा है कि इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी का अवश्य अनुपालन करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को जिले में आकस्मिक बर्षा/बाढ से उत्पन्न स्थिति आदि के संबंध में सूचना देना हो तो वे जिला आपातकालीन संचालन कैंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 06243230210 /230211/222835 पर संपर्क कर सकते हैं।