बदलती रही सरकार व बदले जनप्रतिनिधि लेकिन नहीं बदला चेरिया बरियारपुर विधानसभा की तस्वीर – सुदर्शन सिंह

मंझौल : चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी सुदर्शन सिंह नामजदगी का पर्चा भरने के उपरांत मीडियाकर्मी से बात करते हुए क्षेत्र की दुर्दशा पर सरकार और अबतक के जनप्रतिनिधियों पर जमकर बरसे । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का जिस रूप में विकास होना चाहिये था, वह अभी तक नहीं हो सका है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की स्तिथि बदहाल हो चुकी है। सत्तारूढ़ सरकारें और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।

शिक्षा स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं का पुरा- पुरा लाभ आम जनता को नहीं मिल सका है। उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुये कहा कि चुनाव के वक्त ऐसे प्रत्याशी मैदान में आ गये हैं, जिन्हें चेरिया बरियारपुर विधानसभा की भौगोलिक स्थिति की वास्तविक जानकारी तक नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद से हम जनता के बीच हर सुख – दुख में शामिल रहे हैं। बिना किसी पद पर रहते है शोषित दलित पीड़ित वंचित लोगों के साथ अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहें हैं।

इन तमाम परिस्थितियों को जनता ने करीब से देखा है। हर मुशकिलों में जनता के लिये मजबूती से खड़ा रहने का काम किया है.अब समय आ गया है जब इस विधानसभा की जनता बदलाव के मुड में आ गयी है। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास और नवनिर्माण के लिये जनता भरपुर आशीर्वाद देगी। रालोसपा प्रत्याशी श्री सिंह ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निदान करने के लिये जनता का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर रालोसपा प्रदेश के संगठन मंत्री रविशंकर सिंह कुशवाहा,प्रदेश महासचिव अशोक कुमार कुशवाहा, जिलाध्यक्ष शयाम बिहारी वर्मा भी मौजूद थे.

नामांकन के मौके बतौर प्रस्तावक गंगा प्रसाद,दानिश आलम,विश्वजीत पासवान, यशवंत सिंह मौजूद थे.इसके अलावा रालोसपा छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन राय,पूर्व मुखिया कुमार अनिल रालोसपा सिंहमा पंचायत अध्यक्ष कन्हैया चौधरी,मेघौल पंचायत अध्यक्ष रामप्रीत यादव,रालोसपा नेता मो.शाकिब आलम,विनोद कुमार ठाकुर,संजय राम,रंजन सिंह,मुकेश सिंह लक्ष्मी यादव पहलवान जी,छोटे यादव,शिवजी चौटाला,रंजन यादव,रणवीर रंजन,विनोद दास समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।