ब्रेकिंग : बेगूसराय के मंझौल ओपी क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी में युवक डूबा, SDRF की टीम खोज में जुटी

डेस्क : बेगूसराय के मंझौल ओपी क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहाँ बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया। एसडीआरफ खगरिया के टीम के जवान डूबे हुए युवक के शव को ढूढने में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंझौल के पबरा गाँव स्थित बोधि बांध के समीप नदी घाट की हैं जहां आज की सुबह शनिवार को पबरा गांव के तीस वर्षीय युवक मो नौशाद पांच बजे युवक नहाने के लिए आया। बांध पर दौर रहे कुछ युवकों ने देखा।

काफी देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि घाट पर उसका चप्पल और मोबाइल दिख रहा था। तो दौरे दौरे घाट पर आए और इस बात की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को दिया गया। इतने देर में जहां देखते देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ बिना मास्क लगाए जुट गई। जिसके बाद चेरिया बरियारपुर के सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती ने एसडीआरएफ के टीम को खगड़िया से बुलाया गया। टीम 12 बजे से युवक के खोजबीन में जुटी हुई है। लोगों का हुजूम बांध पर कोरोना काल मे भी जुटा हुआ है। मंझौल पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता बांध पर डटे हुए है।