बेगूसराय के मंझौल आरसीएस कॉलेज में बीएड की परीक्षा शुरू, पहले दिन एक छात्र अनुपस्थित

बेगूसराय : मंगलवार को आरसीएस कॉलेज मंझौल स्थित परीक्षा केंद्र पर मिथिला विश्वविद्यालय में संचालित बीएड पार्ट वन के छात्र छात्राओं के फर्स्ट पार्ट की परीक्षा शुरू हुई । परीक्षा एक पाली में एक बजे से सवा 4:00 बजे तक छात्र छात्राओं ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दिया । वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में शैक्षणिक कैम्पसों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होने से शैक्षणिक व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है । कोरोना के एहतियातन बीएड की परीक्षा शुरू होने से पहले कॉलेज कैम्पस में बिना मास्क के छात्र छात्राओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था।

कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा देने आए सभी छात्र छात्राओं को मास्क लगाने के बाद ही परीक्षा हॉल में एंट्री दी। परीक्षा हॉल में एक नजारा यह भी देखने को मिला कि परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्र छात्राएं अपनी अपनी सेनिटाइजर की बोतल साथ लाए थे। एमएम रहमानी कॉलेज , श्याम स्कूल ऑफ एजुकेशन , तारा एजुकेशन कॉलेज, मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रथम वर्ष की परीक्षा यहां पर हो रही है । जिसमें चारों कोलेज के कुल 398 छात्र छात्राओं को मंगलवार को आयोजित प्रथम पहले पेपर की परीक्षा में भाग लेना था । जिसमें से 397 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया । एक छात्र परीक्षा अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधन के तरफ से शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे ।

जिसको लेकर परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले ही सभी छात्र-छात्राओं के बैग हेलमेट को जमा करवा लिया गया । जिसके बाद परीक्षा हॉल में एंट्री दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ नवीन सिंह , प्रो विजल मल बैठा, प्रो वंदना , प्रो रामनंदन सिंह , राजेश कुमार , सुजीत कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी परीक्षा संचालन में लगे हुए थे ।