कावर बहियार के एक खेत में बिजली प्रवाहित तार के सम्पर्क में आने से युवक की गयी जान

मंझौल / बेगूसराय : बेगूसराय के मंझौल में दीपावली के सुबह एक घर का चिराग बुझ गया । रविवार की सुबह ओपी क्षेत्र के कावर परिक्षेत्र अंतर्गत सिमरा बहियार में एक युवक की शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । खेत गए किसानों ने युवक की शव देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । जिसके बाद पहुंचे लोगों ने उक्त युवक की पहचान, मंझौल पंचायत तीन निवासी होमगार्ड जवान अरविंद सिंह के पुत्र राहूल कुमार के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची मंझौल ओपी की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई ।

ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एक खेत के चारों ओर तार से की गई घेराबंदी में प्रवाहित बिजली की करेंट से मृत्यु होने की बात सामने आ रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इधर जहां करेंट लगने का घटनास्थल बताया जा रहा है, वहां से करीब आधा किमी दूर पानी पार कर एक गाछी में युवक की शव कैसे पहुंचा इस कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से मंझौल पुलिस ने शव को गाछी से घुटने भर पानी मे निकलबाकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

मौके पर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही थी । मृतक के पिता घटना स्थल पर बार बार बेशुद होकर गिर रहे थे । युवक घर से खेत से घास काट कर ले जाने की बात कह कर बहियार आया था । बिजली के करेंट लगने से मृत्यु हो गई, परन्तु घटनास्थल से दूर शव कैसे पहुंच गया ये लोगों को पता नहीं चल पा रहा है। उक्त युवक पिता का एक मात्र पुत्र और कमाऊ सदस्य था । उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। मौके पर मृतक युवक के पिता और स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। स्वजनों और ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। मंझौल पंचायत दो के मुखिया विकेश सिंह , पूर्व मुखिया अरुण सिंह , पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रमलोली सिंह , शरद कुमार , संजय सिंह आदि लोग स्वजनों को ढांढस दे रहे थे ।

मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक खेत में तार से घेराबंदी की गई थी । जिसमे विद्युत प्रवाहित था । युवक की मृत्यु करेंट लगने से हो गयी । मृतक के स्वजन के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी ।