रक्षाबंधन के साथ ही आज है सावन का आखिरी सोमवार पर भगवान शिव की आराधना

डेस्क : आज सावन का पांचवां यानि की आखिरी सोमवार है, इसके साथ भगवान शिव का प्रिय महीना खत्म हो जाएगा. सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर सभी भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया. पांच सोमवार होने के कारण इस बार का सावन का खास था. वहीं दूसरी तरफ सावन के सोमवार के साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जा रहा है. सावन के आखिरी सोमवार के दिन रक्षाबंधन पड़ने से ये और भी शुभ माना जा रहा है.

वही भगवान शिव के प्रिय महीने सावन का आखिरी दिन. श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर को आज खोला गया है. सुबह-सवेरे मंदिर के पुजारियों ने बाबा बैद्यनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सावन में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी. ई दर्शन कराया जा रहा था.