निर्जला व्रत जितिया पर इस साल नई व्रतियों के लिए शुभ संयोग, करीब 36 घण्टे तक होगा उपवास, जाने आचार्य जी ने क्या कहा

न्यूज डेस्क : भारतीय सनातन संस्कृति में स्त्रियों के लिए पति और पुत्र से प्यारा और कुछ भी नहीं होता है। स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना अर्थात अखंड सौभाग्य एवं दीर्घायु पुत्र की समृद्धि के लिए विविध प्रकार का धर्मा अनुष्ठान व्रत इत्यादि रखती हैं।इन सभी व्रतों में उत्तम दीर्घायु संतति के लिए जीमूतवाहन व्रत अर्थात जितिया व्रत माना गया है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जीमूतवाहन की पूजा की जाती है और जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखा जाता है।

इस साल 35 घंटा 59 मिनट का होगा यह निर्जला व्रत : इस वर्ष 27 सितंबर 2021 को दिन सोमवार को स्त्रियां नहाए खाए करते हुए अपने शरीर को व्रत के अनुरूप शुद्ध एवं तैयार करेंगे। दिनांक 28 सितंबर दिन मंगलवार को शाम के 3:15 के बाद अष्टमी तिथि का प्रवेश होगा इसलिए उदय काल से ही व्रत माना जाएगा। अर्थात 28 सितंबर 2021 के सूर्योदय 6:03 के बाद स्त्रियां उपवास में रहेंगे एवं 29 तारीख को दिन बुधवार शाम 5:04 तक अष्टमी तिथि है।। जिसकी समाप्ति पर जितिया व्रत करने वाली महिला पारण करेंगी। 28 सितंबर के पूरे दिन एवं पूरी रात तथा 29 तारीख को शाम के 5:00 बज कर 4:00 मिनट तक का यह व्रत कुल मिलाकर 35 घंटा 59 मिनट का व्रत होगा।

सूर्योदय से पूर्व तक कर सकते है ओठघन : ज्योतिषआचार्य अविनाश शास्त्री कहते हैं कि जितिया व्रत मुख्यतः अष्टमी व्रत है इसलिए सूर्योदय से पूर्व तक लोग भोजन कर सकते हैं। व्यवहारिक तौर पर इसे ओठघन कहते हैं।चुकी 28 सितंबर के सूर्योदय समय तक अष्टमी तिथि का प्रवेश नहीं हुआ है इसलिए सूर्योदय के पूर्व तक स्त्रीगण भोजन कर सकती हैं ।सूर्योदय से पूर्व पान खाने का परंपरागत विधान है।जोकि शरीर आरोग्य कारक माना गया है।

नई महिला व्रतियों के लिए इस वर्ष का जितिया व्रत उत्तम : जीमूतवाहन व्रत अथवा जितिया जब सूर्य हस्त नक्षत्र में रहते हैं। उस समय अगर आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि बीत रही हो अर्थात जीमूत वाहन व्रत या जितिया व्रत हो तो यह नए व्रतियों के लिए उत्तम माना जाता है। इस वर्ष आगामी 27 सितंबर को सूरज हस्त नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं एवं जितिया का व्रत 28 सितंबर को है इसलिए जितिया उत्तम माना जाएगा । नई महिला व्रतियों के लिए इस वर्ष का जितिया व्रत उत्तम है जो अभी तक जितिया शुरू नहीं की है वह इस वर्ष शुरू कर सकते हैं।